Chhattisgarh

अवैध रेत परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, एक आरोपी सहित 2 हाइवा को किया गया जप्त

मुंगेली, 12 मई। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ‘‘ऑपरेशन बाज’’ अभियान चलायी जाकर सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था कि थाना क्षेत्र के असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जाए एवं आपराधिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई की जाए बीट भ्रमण कर आ सूचना संकलन मजबूत की जाए।

इसी क्रम में सरगांव पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ठेलकी बासीन स्थित शिवनाथ नदी से अवैध रूप से रेत तस्करों के द्वारा रात्रि में रेत निकालकर परिवहन किया जा रहा है कि की प्राप्त सूचना को पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी सरगांव को निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया श्री नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में दिनांक 12.05.2025 की रात्रि में उक्त स्थल पर दबिस दी गई जिसमें वाहन क्रमांक सीजी-11 बीके 6899 के चालक बद्री नारायण केवट के द्वारा एवं वाहन क्रमांक सीजी-22 के 5551 वाहन में अवैध रेत भरकर परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर विधिवत कार्रवाई की गई।

उक्त कार्यवाही में थाना सरगांव पुलिस कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button