अवैध रेत का कारोबार: अवैध रूप से रेत ला रहे डंपर को पकड़ा, डिंडोरी की रॉयल्टी मिली

[ad_1]
बैतूल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जिले में रेत का ठेका नहीं होने से अवैध रेत का कारोबार जमकर चल रहा है। लोगों को रेत बेहद महंगी मिल रही है। अवैध कारोबार ऐसा चल रहा है कि डिंडोरी की रायल्टी पर छिंदवाड़ा के रामपुर से अवैध रेत बैतूल आ रही है। शनिवार रात को खनिज विभाग ने डंपर पकड़कर गंज थाने में खड़ा करवाया है। अवैध रेत लेकर बैतूल की ओर आ रहे एक डंपर को खनिज विभाग के इंस्पेक्टरों ने चिखलार के समीप स्टेट हाइवे 43 पर पकड़ा।
खनिज इंस्पेक्टर बीके नागवंशी रात में रुटीन गश्त पर थे, रात 2.30 बजे रेत लेकर बैतूल की ओर आ रहे एक डंपर को उन्होंने रुकवाया। जब जांच की तो वाहन चालक डिंडोरी की रॉयल्टी रसीदें पेश करने लगा। बारीकी से जांच करने पर पता चला कि यह वाहन चालक छिंदवाड़ा के रामपुर से रेत लेकर बैतूल आ रहा था। इस पर वाहन को गंज थाने लाकर यहां पर खड़ा करवाया। खनिज इंस्पेक्टर बीके नागवंशी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में जुर्माना प्रस्तावित किया जाएगा।
Source link