अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस की दबिश: 4 आरोपियों को 4 ट्रैक्टर ट्राली सहित किया गिरफ्तार, मालिकों पर भी कार्रवाई

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर में बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। समय समय पर कार्रवाई के बावजूद यह उत्खनन नहीं रुक रहा। रविवार को गणपति नाका थाना पुलिस ने उतावली नदी के फिरोजाबाद के पास दबिश देकर चार आरोपियों को 4 ट्रेक्टर ट्राली के साथ पकड़ा। जबकि कुल 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के आधार पर ट्रेक्टर ट्राली के मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

पुलिस ने रविवार शाम ट्रेक्टर चालक नासिर अहमद निवासी लोहार मंडी, ट्रेक्टर मालिक रमजान पिता अकरम खान निवासी लोहारमंडी, जितेंद्र पिता बंशीलाल सावलदेकर निवासी आजाद नगर, आरिफ उल्ला पिता शौकत उल्ला निवासी नागझिरी, ट्रेक्टर मालिक मोहम्मद जुनैद पिता गुलाम मुस्तुफा निवासी नागझिरी व आरोपी चालक शेख उसामा पिता शेख निसार निवासी नागझिरी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सभी ट्रेक्टर चालकों को पकड़ लिया गया है जबकि पूछताछ के आधार पर उनके मालिकों की गिरफ्तारी की जा रही है।

जब्त ट्रैक्टरों को थाने में जमा किया

गणपति नाका थाना पुलिस ने रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को थाने पर ले जाकर खड़ा कराया गया। ताप्ती, उतावली क्षेत्र में रेत का ठेका नहीं है, लेकिन फिर भी यहां से अवैध उत्खनन लगातार होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button