भोपाल में बिजलीकर्मियों का अनोखा प्रदर्शन: मंदिर में सद्बुद्धि के लिए यज्ञ; 23 नवंबर को 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे

[ad_1]
भोपाल30 मिनट पहले
राजधानी भोपाल में रविवार को बिजलीकर्मियों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। शिवाजी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर में उन्होंने सद्बुद्धि यज्ञ किया। उनकी मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए। यदि मांग पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो 23 नवंबर को एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे। फिर दिसंबर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
यूनाइटेड फोरम के बैनरतले विद्युत संविदाकर्मियों ने इकट्ठा होकर सरकार को भाजपा जन संकल्प 2013 पूर्ण कराने हेतु सद्बुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सरकार बनते ही संविदाकर्मियों को नियमित करने का लिखित वादा किया था, जो कि आज तक लंबित है। इसके विपरित विपक्षी दल ने सभी राज्यों में अपने संविदाकर्मियों को नियमित कर दिया। इनमें ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, बिहार आदि स्टेट शामिल हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में बीजेपी अपना ही जन संकल्प पत्र भूला बैठी।
अभी तक कोई जवाब नहीं मिला
प्रांतीय मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया, यूनाइटेड फोरम ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए समय मांगा था। इस पर आज तक कोई जवाब नहीं मिला। यदि जल्द ही सरकार ने विद्युत संविदाकर्मियों के नियमितीकरण के आदेश जारी नहीं किए तो फोरम के बैनरतले अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी शुरुआत 23 नवंबर से की जाएगी। पूरे प्रदेश में सभी बिजलीकर्मी एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करेंगे।
आगे यह प्रदर्शन करेंगे
- पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा की तरह संविदाकर्मी नियमित हो।
- मांग पूरी न होने पर 23 नवंबर को 1 दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे।
- दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे संविदा कर्मचारी।
Source link