Chhattisgarh

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी नौ शराब कोचिया जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बलौदाबाजार भाटापारा – अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही करते हुये जिला पुलिस ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल नौ आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिला पुलिस द्वारा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर , अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कुल नौ आरोपी शराब कोचियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 47,070 रूपये कीमत मूल्य का कुल 240 पाव अंग्रेजी/देशी शराब तथा 91 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। साथ ही अवैध रूप से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। आरोपी शराब कोचियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपीगण –

गणेश शायर उम्र 44 वर्ष निवासी – पुरानी बस्ती बलौदाबाजार , थाना – सिटी कोतवाली , केशव कोशले उम्र 18 वर्ष 05 माह निवासी इंदिरा कॉलोनी बलौदाबाजार थाना – सिटी कोतवाली , प्रेम बंजारे उम्र 57 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना – सिटी कोतवाली , रानी बाई गेण्डरे उम्र 34 वर्ष निवासी महासती वार्ड भाटापारा थाना – भाटापारा शहर , बृज पाटले उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कलमीडीह थाना – कसडोल , ऋषभ मसीह उर्फ बंटी मसीह उम्र 29 वर्ष ग्राम गणेशपुर थाना – सिमगा , शिव डहरिया उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जुनवानी थाना – गिधपुरी , गणेश गोरे उम्र 35 वर्ष ग्राम तेलासी थाना – गिधपुरी और दुर्गा यादव निवासी ग्राम तरेंगा थाना – भाटापारा ग्रामीण।

Related Articles

Back to top button