अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब डम्प करने के तीन फरार आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – केसदा फार्महाउस में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब डम्प करने के तीन फरार आरोपियों को थाना हथबंद पुलिस ने परिस्थितिजन्य साक्ष्यों , मेमोरेण्डम कथन एवं गवाहों के पूछताछ के आधार पर आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है , प्रकरण विवेचना में है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत माह 13 अक्टूबर को पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित योजना बनाकर ग्राम केसदा में मजबूत घेराबंदी कर एक फार्महाउस में आकस्मिक दबिश दिया गया। इस बीच पुलिस टीम द्वारा पूरे घर का बहुत ही सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया , जिसमें फार्महाउस में 34,30,000 रूपये कीमती मूल्य के 504 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब और 28 पेटी देशी मदिरा मसाला सहित कुल 532 पेटी शराब कुल 4788 बल्क लीटर शराब जप्त किया गया था। जप्त शराब मध्यप्रदेश राज्य निर्मित होना पाया गया है , जिसमें फार सेल इन मध्यप्रदेश ओनली लिखा हुआ था। प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
विवेचना क्रम में थाना हथबंद एवं साइबर सेल से निरीक्षक के.सी.दास , निरीक्षक प्रणाली वैद्य , सहायक उप निरीक्षक जगदेव साहू , प्रधान आरक्षक अश्वनी वर्मा , आरक्षक धर्मेंद्र यादव एवं प्रशांत दीवान की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा परिस्थितिजन्य साक्ष्यों , मेमोरेंडम कथन एवं गवाहों से पूछताछ के आधार पर मामले में फरार तीन अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया , जिनसे पूछताछ करने पर पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के साथ मिलकर बिक्री करने के लिये ग्राम केसदा में भारी मात्रा में शराब डम्प करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों को हथबंद पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है , प्रकरण विवेचना में है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
राधेश्याम टंडन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम – डोंगरिया , थाना – हथबंद , दीपक उर्फ जोजो बंजारे (उड़िया) उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम – खपराडीह , थाना – सुहेला और बालाराम निषाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम – तुलसी , थाना – सिमगा , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)