अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस सख्त: सोडलपुर से एक व्यक्ति व हरदा से एक महिला को गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Harda
  • One Person Arrested From Sodalpur And One Woman From Harda, Huge Quantity Of Ganja Seized

हरदाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद जिले में अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है और ड्रग माफियाओं पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने व सेवन करने वाले लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई कर रही हैं।

मंगलवार को टिमरनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम सोडलपुर में रहने वाले एक व्यक्ति को 600 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। टीआई सुशील पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोडलपुर के टीटी नगर में रहने वाला शंकरलाल पिता सरदार सिंह बंजारा अपने मकान से गांजे की पुड़िया की बिक्री कर रहा है।

पुलिस ने आरोपी के घर से 600 ग्राम गांजा जब्त किया है। वहीं इस मामले में अपराध क्रमांक 631/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम किया है। आरोपी को पकड़ने में एएसआई हेरमबदास, एएसआई बीएम सोलंकी, प्रधान आर चंदन उइके, सतीश मौर्य, निलेश तिवारी की विशेष भूमिका रही।

वहीं हरदा सिटी कोतवाली पुलिस ने विकास नगर से रूखमणी पति मानसिंह राजपूत को मुखबिर की सूचना पर एक प्लास्टिक की थैली में 930 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दो अन्य लोगों को गांजा पीते गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button