अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने के दो आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – सुढेली में रेड कार्यवाही कर भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त करते हुये अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर उसे बिक्री करने वाले दो आरोपियों को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज थाना सिटी कोतवाली से निरीक्षक अजय झा , उप निरीक्षक राजकुमार डहरिया , सहायक उप निरीक्षक मो. कय्यूम , प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद , तिलक साहू , आरक्षक मोह. अकरम , रमाकांत भारद्वाज , अमनचैन तिर्की , अश्वनी पैकरा , मोहन मेश्राम , तुलेश्वर डडसेना , मोहन जांगड़े , महिला आरक्षक सरिता यादव , उकेश्वरी साहू की पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर उसे बिक्री करने के उद्देश्य से डम्प करने की सूचना पर ग्राम सुढेली में छापा मारा गया। इस दौरान अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर उसे बिक्री करने वाले दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों से 1,05,000 रूपये कीमती मूल्य के 525 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त करने में पुलिस टीम को सफलता मिली। पुलिस टीम द्वारा सम्पूर्ण इलाके का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया , जिसमें अवैध रूप से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल भारी मात्रा में एल्युमिनियम के बर्तन , प्लास्टिक डिब्बे , मिट्टी के बर्तन , जलाऊ लकड़ी आदि भी मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 34(02) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
सोमदास भारद्वाज निवासी वार्ड क्रमांक 02 ग्राम – सुढेली , थाना – सिटी कोतवाली और लोकनाथ कुर्रे निवासी ग्राम – सुढेली , थाना – सिटी कोतवाली , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा (छत्तीसगढ़)।