Business

11 रुपये के शेयर में तूफानी तेजी, झटके में 20% चढ़ा भाव, अचानक खरीदारी की वजह?

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। हालांकि, कुछ पेनी स्टॉक्स के भाव में जबरदस्त उछाल आया। ऐसा ही एक स्टॉक-IFCI का है, जिसे भारतीय औद्योगिक वित्त निगम के नाम से भी जाना जाता था।

11 रुपये शेयर भाव: IFCI एक स्मॉल-कैप स्टॉक है और वर्तमान में ₹12 के नीचे ट्रेड कर रहा है। बुधवार को शेयर का भाव 19.32% बढ़कर 11.98 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, कारोबार के दौरान शेयर का भाव 12.04 रुपये तक पहुंच गया था। बता दें कि 20 जून को शेयर का भाव 8.30 रुपये पर था, जो 52 वीक का लो लेवल है। मार्केट कैपिटल 2,519.3 करोड़ रुपये है। बता दें कि एक महीने में IFCI के शेयरों में करीब 26 फीसदी की तेजी आई है। 

वजह क्या है: सरकार द्वारा कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के कारण शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। कंपनी के निदेशकों की समिति ने भारत सरकार को ₹10.76 प्रति शेयर की कीमत पर 9,29,36,802 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। इक्विटी शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर किया गया था। IFCI ने इस इश्यू से लगभग ₹100 करोड़ जुटाए।

इस वजह से IFCI में सरकार की हिस्सेदारी कुल चुकता शेयर पूंजी के 66.35% तक बढ़ जाती है। इससे पहले होल्डिंग करीब 64.86 फीसदी थी। वहीं,  सरकार आईएफसीआई में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने और कंपनी को एक इकाई के साथ विलय करने की भी योजना बना रही है। 

Related Articles

Back to top button