Chhattisgarh

पाली-चैतुरगढ़ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दो घायल

कोरबा, 07 सितम्बर। पाली-चैतुरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर 2.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा पाली के न्यायालय चौक के पास हुआ, जहां आमने-सामने से आ रही तेजरफ्तार बाइक में टक्कर हो गई। इससे दोनों बाइक में सवार सड़क पर गिर गए।

मृतक युवक की पहचान बनबांधा गांव निवासी अन्नू गोड़ (22) के रूप में हुई है। उसके साथी अरूण व पुष्पराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पाली अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button