भगवान बालाजी का शुद्धिकरण-रुद्राभिषेक किया: छोटे बालाजी मंदिर में बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालु

[ad_1]
बुरहानपुर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

करीब 300 साल से भी ज्यादा पुराने शाह बाजार स्थित छोटे बालाजी के मंदिर में वेंकटरमण बाला जी भगवान विराजित है। भगवान बालाजी की मूर्ति पर अंबालाल पन्नालाल अग्रवाल परिवार द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 11 आचार्य द्वारा शुद्धिकरण कर पंचामृत से रुद्र अभिषेक किया गया। इसके बाद भगवान का श्रृंगार कर आरती और पुष्पांजलि की गई, प्रसादी वितरित की गई।
रामकुमार अग्रवाल ने बताया कि दादाजी के गुरु के मंदिर पर भगवान बालाजी नवरात्रि के पर्व पर प्रतिदिन निजी वाहन पर विराजमान होते थे। वैसे मंदिर बहुत पुराना है। मंदिर का नवीनीकरण नया स्वरूप का कार्य चल रहा है। वर्तमान में बालाजी भगवान की सेवा मंदिर के आचार्य पीयूष पाठक तपन पाठक एवं सत्यम द्वारा की जाती है। रुद्राभिषेक में छगनलाल अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल तथा मंदिर के आसपास के सभी दर्शनार्थी उपस्थित थे।
Source link