अवैध गांजा खेत में लगाने वाले के विरुद्ध तीसरी: आरोपी ने मिर्च फसल के बीच लगा रखे थे गांजे के पौधे, खेत मालिक गिरफ्तार कर, जब्त किया 124.750 किग्रा गांजा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khargone
  • The Accused Had Planted Hemp Plants In The Middle Of The Chilli Crop, Arrested The Farm Owner, Seized 124.750 Kg Of Ganja

खरगोनएक घंटा पहले

नशा मुक्ति अभियान के तहत खरगोन पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने पिछले तीन दिनों के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर खेतों में कपास ओर मिर्च फसल के बीचे गांजे की अवैध खेती की जा रही थी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर थाना भगवानपुरा, बिस्टान और भीकनगांव क्षेत्र करीब 4 क्विंटल गांजा जब्त किया।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत थाना भीकनगांव की अवैध मादक पदार्थ गांजा खेत में लगाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने यह कार्रवाई बुधवार शाम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद की।

पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम उतखेड़ा के मोहन डुडवे ने अपने खेत में मिर्च की फसल के बीच में अवैध गांजे के पौधे लगा रखे है। सूचना पर से भीकनगांव पुलिस और उनकी टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर जांच की गई तो मिर्ची की फसल के बीच में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगे मिले। जिनके सम्बद्ध में खेत मालिक से पूछा गया तो बताया कि इन्हें लगाने की कोई अनुमति नहीं ली गई है।

इसके बाद आरोपी मोहन पिता मगन डुडवे निवासी ग्राम उतखेड़ा को गिरफ्तार कर उसके खेत से गांजे के अवैध पौधे जब्त किए। जब्त किए गए गांजे के पौधों का वजन 124.750 किग्रा निकला। पुलिस ने आरोपी मोहन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

बिस्टान थाना क्षेत्र के मोमदिया में पुलिस ने दी दबिश, करीब 10 लाख रुपये का गांजा किया जब्त

जिले में नशे के कारोबार पर प्रहार के रूप में पुलिस द्वारा जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया है। बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम मोमदिया में गांजे की खेती हो रही थी। जिसकी सूचना पर टीम ने दबिश दी और जरदार नामक व्यक्ति के खेत से 100 गांजे के पौधे मिले हैं। जिन्हें उखाड़कर थाने लगाया गया। बरामद हुए गांजे की कीमत करीब दस लाख बताई जा रही है।

एसपी धर्मवीरसिंह ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने गांजे के खेत पर पहुंचकर कार्रवाई की। जबकि मंगलवार को भगवानपुरा पुलिस ने 1.70 क्विंटल गांजा पकड़ा था। जिसके दूसरे दिन पुलिस ने यह कार्रवाई की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button