अवैध खाद और बीजों से भरे 2 ट्रक पकड़ाए: जांच करने अपनी टीम के साथ पहुंचे जिला कृषि अधिकारी, पढ़िए…क्यों अधिकारी ने कहा- मुझे धमकी मिली

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- The District Agriculture Officer Arrived With His Team To Investigate, Read… Why The Officer Said – I Received Threats
राजगढ़ (भोपाल)22 मिनट पहले
राजगढ़ के खिलचीपुर में कृषि विभाग द्वारा अवैध खाद और उर्वरक गेंहू बीज से भरे 2 ट्रकों को पकड़ा था। जिसकी जांच करने के लिए शुक्रवार को राजगढ़ से अपनी टीम के साथ जिला कृषि विकास अधिकारी हरीश मालवीय खिलचीपुर थाने पहुंचे और पकड़े गए ट्रक और आइसर में भरे उर्वरक गेंहू बीज और खाद के सैंपल लिए।
ये है पूरा मामला
जिले के खिलचीपुर नगर में चल रहे नकली खाद एवं बिना लाइसेंस धारी द्वारा अवैध बिक्री को लेकर किसानों की आए दिन शिकायत कृषि विभाग को मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करने पहुंची कृषि विभाग टीम वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रुस्तम सिंह इंदौरिया द्वारा 18 तारीख को एक ट्रक जो उर्वरक गेहूं के 622 कट्टे से भरा था, जिस पर मातेश्वरी सीड्स का मार्क छपा था। जो जिनिंग फर्टिलाइजर हरीश खंडेलवाल के यहां से भर कर राजगढ़ जा रहा था। जिसके उनके पास कागज भी नहीं थे। कार्रवाई के लिए पुलिस थाना खिलचीपुर को सुपुर्द किया गया था। वहीं 19 तारीख को खाद से भरे आयशर को कृषि विभाग टीम द्वारा वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रुस्तम सिंह इंदोरिया के नेतृत्व में पकड़ा गया था। जिसमें 90 कट्टे खाद के जिन पर भू-शक्ति सुप्रीम कामधेनु फर्टिलाइजर जिला सूरत गुजरात का मारका बना था। जिसको पकड़कर थाने में सुपुर्द किया था। शुक्रवार को दोनों मामलो में जांच करने जिला कृषि अधिकारी हरीश मालवीय अपनी टीम के साथ खिलचीपुर थाने पहुंचे। दोनों मामलों में जांच कर सैंपल ले लिए हैं। जिनको जांच के लिए भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी रुस्तम सिंह इंदौरिया ने बताया की मुझे धमकी दी जा रही है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
मैंने उस पर भी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला कृषि अधिकारी हरीश मालवीय ने बताया खाद वाले प्रकरण में सैंपल लिए हैं। जांच हेतु लेबोरेट्री में भेजा जाएगा। कृषि अधिनियम एक्ट के प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उर्वरक बीज गेहूं के मामले में मध्य प्रदेश राज्य बीज अधिनियम अनुसार जो प्रावधान है ,उसके हिसाब से कार्रवाई करेंगे।
Source link