सड़क का निर्माण: रेलवे स्टेशन से मछली पुल तक सड़क बनना शुरू, पेवर ब्लॉक भी लगेंगे

[ad_1]
सीहोरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशन से मछली पुल तक स सड़क का निर्माण सोमवार से शुरू हो गया है। करीब 65 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक भी लगेंगे। बुधवार को विधायक सुदेश राय और नपा अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने इस मार्ग का भूमि-पूजन किया । शहरवासी इस मार्ग के गड्ढों और धूल से काफी परेशान थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड से चौपाल सागर तक, सैकड़ा खेड़ी रोड, बड़ी नदी चौराहे पर पुल, सड़कों पर आकर्षक विद्युत सज्जा, अस्पताल में संसाधनों की बढ़ोतरी सहित सड़कों के निर्माण प्राथमिकता से किया जा रहा है।
इस मौके पर नपा सीएमओ योगेंद्र सिंह पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, मानसिंह पंवार, अशोक राठौर, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया, नपा उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, मुकेश मेवाड़ा, अजय पाल राजपूत, संतोष शाक्य, राजेश मांंझी आदि उपस्थित थे।
Source link