Chhattisgarh
अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध थाना कटघोरा व सायबर सेल की सयुक्त कार्यवाही, 120 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 06 अक्टूबर I पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर कोरबा जिले में ऑपरेशन निजात अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अवैध शराब, गांजा,जुआ, सट्टा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तारतम्य में थाना कटघोरा व सायबर सेल के द्वारा ग्राम छुरीकला निवासी राधेश्याम बिंझवार पिता समेलाल बिंझवार निवासी छुरीकला बिंझवार पारा से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 12000 रूपए जप्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कटघोरा व सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Follow Us