Chhattisgarh

सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत, गले में बुरी तरह फंस गया था हेलमेट

अंबिकापुर। अक्सर आपने अपने इलाकें के पुलिस को यह बताते और कहते जरूर सुना होगा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।क्योंकि एक हेलमेट ही आपको दुर्घटना का शिकार होने के बाद भी बचा सकता है क्योंकि सिर में जहां हेलमेट लगता वह सिर का भाग एकदम नाजुक होता है। लेकिन आपको ये जानकर बड़ी हैरत होगी कि जशपुर जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ एक पुलिस के जवान को हेलमेट लगाना भारी पड़ गया और सफर के दौरान सरगुजा के सीतापुर थानाक्षेत्र में पुलिस जवान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और हेलमेट लगाएं।

उस पुलिस जवान का हेलमेट उसके गले और नाक में बुरी तरह फंस गया और हेलमेट गले और नाक में फसने के कारण सांस नहीं लेने के कारण पुलिस जवान कविराज राम नागवंशी की दर्दनाक मौत हो गई।वहीं मामलें की पुष्टि करते हुए इस घटने की जानकारी खुद सीतापुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह ने दी है जिनका मानना है कि सड़क दुर्घटना में पुलिस जवान की मौत हेलमेट के कारण हेलमेट उसके गले और नाक में फंसने के कारण हुई है जिसका शव पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसके शव परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की मर्ग जांच की जा रहीं है।

Related Articles

Back to top button