Chhattisgarh

जन भावना को देखते हुवे चक्रधर समारोह करने प्रशासन हुआ सहमत – विजय अग्रवाल

रायगढ़, 05 अगस्त । रायगढ़ पुराने समय से ही कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में एक गौरव पूर्ण नाम रहा है और जब से प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने रायगढ़ के आम जन के सहयोग से चक्रधर समारोह का आयोजन आरंभ किया तब से देश-दुनिया के कला एवं सांस्कृतिक नक्शे पर रायगढ़ का नाम और गौरवान्वित हुआ।

पिछले 3 वर्षों से चक्रधर समारोह का आयोजन नहीं हो पाया था, 2020, 2021 में कोरोना के कारण और 2022 में अज्ञात अन्य कारणों से। इस वर्ष भी चक्रधर समारोह आयोजन को लेकर शासन-प्रशासन कि ओर से अस्पष्टता बनी हुई थी कि आयोजन होगा या नहीं, शासन की मंशा कम ही दिखाई देती थी।

एैसी स्थिति में रायगढ़ शहर के कला-संगीत, साहित्य-संस्कृति से जुडे़ प्रबुद्ध लोगों ने, जनप्रतिनिधियों ने रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल एवं भाजपा के संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अनुपम पाल ने मिडिया के माध्यम से चक्रधर समारोह आयोजन कराने हेतु पूरजोर मांग उठाई थी।

चलिये, देर आयद दुरूस्त आयद, आज जिला प्रशासन ने चक्रधर समारोह आयोजन हेतु बैठक आहूत की, बैठक शांतिपूर्ण रही और आम सहमति बनी कि इस वर्ष समारोह तीन दिवसीय होगा और नये आडोटोरियम पंजरी प्लांट में सम्पन्न होगा। समारोह की आकांक्षा रखने वाले सभी जनों को बधाई।

Related Articles

Back to top button