अवैध ऑटो के खिलाफ कार्रवाई: 5 ऑटो अवैध रुप से शहर में चल रहे, जब्त कर कोर्ट में पेश किया

[ad_1]
बड़वानी26 मिनट पहले
बड़वानी से जुलवानिया जाने वाली बस के अचानक टायर निकले से बड़ी घटना होते होते बची है। यह बस बिना परमिट की घूम रही थी। इस घटना के बाद यातायात पुलिस ने अवैध वाहनों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जिले में यातायात पुलिस ने अवैध रूप से संचालित वाहनों पर कार्रवाई की है। जिनमें यातायात विभाग ने पहली बार ऑटो के परमिट नहीं होने पर कार्रवाई की है।
यातायात विभाग के थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस और यातायात विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। उसी के तहत बिना परमिट के ऑटो के दस्तावेज भी चेक किया जा रहे है। जिनमें चेकिंग के दौरान परमिट नहीं मिलने पर 5 ऑटो चालकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया।
नवागत यातायात थाना प्रभारी ने आगे भी ऐसी कार्रवाई करने की बात कही है।




Source link