अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में चोरी करने के पांच आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – अल्ट्राट्रेक सीमेंट संयंत्र हिरमी में केबल बोबीन्स चोरी करने एवं माल खरीदने वाले पांच आरोपियों को सुहेला थाना पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संतोष कुमार राय अल्ट्राटेक सीमेंट कॉलोनी हिरमी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि विगत 23 अगस्त 2024 से 17 अक्टूबर 2024 के मध्य घटनास्थल प्रोजेक्ट यार्ड अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड हिरमी से आईजीयूएस ब्रांड का केबल बाबीन्स को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर थाना सुहेला में अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 303(2) , 317(2) , 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सुहेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये संदेही शिशिर वैष्णव , किशन भारती , छविराम टंडन एवं जयप्रकाश साहू को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर उक्त सभी के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र हिरमी की स्टोर यार्ड से केबल को चोरी करना एवं उक्त चोरी के सामान को ग्राम भिलौनी निवासी धनेश्वर कोसले के पास बिक्री करना स्वीकार किया गया।
प्रकरण में आरोपियों से चोरी का केबल तार एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। प्रकरण में चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी सहित सभी पांच आरोपियों को थाना सुहेला पुलिस ने आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण –
शिशिर वैष्णव उर्फ पिंकू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम – कुथरौद , थाना – सुहेला , छविराम टंडन उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम – भिलोनी , थाना – तिल्दा नेवरा , जयप्रकाश साहू उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम – सकलोर , थाना – सुहेला , किशन भारती उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम – कुथरौद , थाना – सुहेला और धनेश्वर कोसले उर्फ कर्रू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम – भिलोनी , थाना – तिल्दा नेवरा , जिला – रायपुर (छत्तीसगढ़)।