अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के सामने ट्रक ने युवक को कुचला: परिजनों ने प्लांट के पार्किंग गेट के सामने शव रखकर किया हंगामा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • The Relatives Created A Ruckus By Placing The Dead Body In Front Of The Parking Gate Of The Plant

सीधीएक घंटा पहले

सीधी जिले के बघवार में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के मेन गेट के सामने आए दिए हादसे होत रहते हैं। रविवार शाम फैक्ट्री के मेन गेट के सामने बाइक सवार युवक को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत की जानकारी लगते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने प्लांट पार्किंग के मेन गेट के सामने युवक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। घटना स्थल पर पिपराव चौकी के सब इंस्पेक्टर और पुलिस बल तैनात है।

अल्ट्राटेक सीमेंट बघवार प्लांट पार्किंग के मेन गेट के सामने रविवार शाम 7:30 बजे ट्रक ने बाइक सवार सुरेश कोल (बब्लू कोल) उम्र 38 साल बुढ़गौना गांव निवासी को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजनों ने गुस्से में आकर फैक्ट्री के बाहर शव रखकर चक्काजाम कर दिया है।

हालांकि अभी तक प्लांट के किसी भी जवाबदार अधिकारी ने मौके पर आकर किसी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया है। घटना स्थल पर पिपराव चौकी के सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ तैनात हैं। और मोर्चा संभाले हुए हैं।

मृतक सुरेश कोले के कंधों पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी। परिजनों का कहना है कि परिवारजनों को 50 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता राशि दी जाए। साथ में उनके घर के एक सदस्य को अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में नौकरी दी जाए। उनके दोनों बेटियों की शादी का पूरा खर्च भी प्लांट उठाए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button