अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन: अफ्रीकन स्वाइन फीवर की निगरानी, नियंत्रण और बचाव के लिए टास्क फोर्स गठित

[ad_1]

कटनी42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आधा दर्जन विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व।

कटनी नगर निगम के वार्ड नंबर 30 भट्टा मोहल्ला, वार्ड नंबर 18 तिलक काॅलेज रोड में अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रभारी कलेक्टर शिशिर गेमावत ने इंफेक्टेड जोन, सर्विलांस जोन, फ्री जोन के लिए टास्क फोर्स गठित की है। टास्क फोर्स मे पशुपालन एवं डेयरी, नगर निगम, राजस्व, वन और पुलिस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल कर दायित्व सौंपे हैं।

प्रभारी कलेक्टर ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में सुअर पालकों का डोर-टू-डोर सर्व कार्य, कलिंग के लिए सुअरों के चिह्नांकन, इंफेक्टेड जोन के सभी सूकरों को मानवीय विधि से वध किया जाना है। मृत सभी सूअरों, उनके चारे-दाने को डीप बुरियल विधि से दफनाए जाने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन देने का दायित्व सौंपा है। जबकि नगर निगम को घोषित इंफेक्टेड जोन की परिधि को चिह्नांकित, कलिंग के दौरान सूकरों को पकड़ना और रिस्ट्रेन करना, सूकरों को मानवीय विधि से वध कराया जाकर, संक्रमित क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी वाहनों को विसंक्रमित करने का कार्य सौंपा है।

राजस्व विभाग को सूकर पालकों का डोर-टू-डोर सर्वे कार्य और कलिंग के लिए सूकरों के चिन्हांकन, मृत सूकरों के मालिकों को भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मुआवजे का भुगतान, रिकार्ड संधारण का दायित्व सौंपा है। वहीं, पुलिस विभाग को सूकरों की कलिंग के समय पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन सुनिश्चित करने का दायित्व सौंपा गया है। जबकि वन विभाग को सर्विलांस और सर्विलांस जोन मे सूकरों की आवाजाही के क्षेत्र का निर्धारण करने का काम सौंपा गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button