सागर में ATM कार्ड बदलकर की धोखाधड़ी: एटीएम से रुपए नहीं निकले तो मदद के नाम पर दो बदमाशों ने बदला कार्ड

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • If Money Is Not Withdrawn From ATM, In The Name Of Help, Two Miscreants Changed ATM Card, Took Out Money By Doing 8 Transactions

सागर39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति से धोखाधड़ी की गई। बदमाशों ने एटीएम से 8 बार ट्रांजेक्शन कर फरियादी के खाते से 78 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आए तो वारदात सामने आई। मामले में फरियादी ने गोपालगंज थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

फरियादी जगदीश प्रसाद सोनी निवासी बाघवाज वार्ड राजघाट रोड ने शिकायत में बताया कि शाम करीब 5 बजे मुन्ना रजक के साथ एटीएम से रुपए निकालने के लिए तहसीली स्थित एसबीआई के एटीएम पर गया था। जहां एटीएम कार्ड से रुपए निकालने की कोशिश की। लेकिन रुपए नहीं निकले। तभी पीछे दो युवक खड़े थे। जिनकी उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच होगी। उन्होंने कहा अंकल रुपए हम निकाल दे रहे हैं तो मैंने अपना एटीएम कार्ड उन्हें दे दिया। उन में से एक युवक ने मेरा एटीएम मशीन में लगाया और मुझसे पासवर्ड डलवाया। उसके बाद भी एटीएम से रुपए नहीं निकले। रुपए नहीं निकलने पर युवक ने मेरा एटीएम कार्ड लौटा दिया। जिसके बाद मैं घर आ गया। रात करीब 12 बजे मोबाइल नंबर पर मैसेज आए। जिसमें मेरे खाते से एटीएम के माध्यम से करीब 78 हजार रुपए निकाले गए।

संदेह होने पर जेब से एटीएम कार्ड निकालकर देखा तो वह एटीएम कृष्ण कुमार ओझा के नाम का मिला। सुबह एसबीआई गोपालगंज ब्रांच जाकर जानकारी ली। बैंक से पता चला कि मेरे खाते से आठ बार में करीब 78 हजार रुपए निकाले गए हैं। मामले में उक्त बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपए निकाले है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस एटीएम और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button