गुरु घासीदास जी सामाजिक समरसता के महानायक थे _ सांवला राम डाहरे

अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के जेवरा सिरसा मंडल के ग्राम भटगांव में 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजमहंत सांवला राम डाहरे ने अपना विचार रखते हुए कहा कि गुरु घासीदास सामाजिक समरसता के महानायक थे। यदि किसी महापुरुष की जयंती पर्व में सभी जाति वर्ग के लोगो की न केवल भागीदारी होती हैं वरन श्रद्धा पूर्वक उपस्थिति होती है तो गुरु घासीदास जी के जयंती मंच में होती है।
डाहरे ने जैतखाम में पालो चढ़ाया और सतनाम भवन में निर्मित कार्यालय का लोकार्पण के साथ गुरु घासीदास जयंती के प्रवर्तक नकुल दास ढीढी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता कवि साहित्यकार कृष्णा मारकंडे ने किया।
इसके अतिरिक्त अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद सदस्य कृष्ण मूर्ति यादव, वेद राम जांगड़े, धरम देशलहरा, जय डहरिया, जैनेंद्र डहरिया, कार्यक्रम के आयोजक ऋषि टंडन और उनकी टीम ने आकर्षक कार्यक्रम किया।