अमिलिया थाना के ग्राम कड़ियार की घटना: धनतेरस के दिन 64 वर्षीय बुजुर्ग ने बबूल के पेड़ से लगाई फांसी, गांव में पसरा मातम

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sidhi
  • On The Day Of Dhanteras, A 64 year old Man Hanged Himself From An Acacia Tree, Weeds Spread In The Village

सीधी24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम कड़ियार में 64 वर्षीय बुजुर्ग ने घर से 500 मीटर दूर खेत में बबूल के पेड़ में बैल बांधने वाले गेराई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

मानसिक रूप से थे विक्षिप्त

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि 64 वर्षीय बुजुर्ग यज्ञ नारायण गर्ग मानसिक रूप से पिछले डेढ़ से 2 वर्ष से विक्षिप्त थे। वे अपने घर वालों की बिना जानकारी के ही कहीं भी चले जाते थे, और उसके एक-दो दिन बाद आते थे। इसी वजह से परिवार के अन्य सदस्यों को भी यह लगा कि वह कहीं चले गए हैं और वह अचानक आ जाएंगे। पर वह उस दिन नहीं लौटे जिसके कारण से अगले सुबह गांव वालों ने देखा कि बबूल के पेड़ पर उनका शव फंदे से लटका हुआ है। वहीं, उन्होंने किस वजह से फांसी लगाई है इसकी जानकारी परिवार में या ग्रामीण में किसी को नहीं है।

घटनास्थल पर पहुंची अमिलिया पुलिस

मामले की सूचना सरपंच संतोष शुक्ला ने अमिलिया पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची अमिलिया पुलिस ने पंचनामा तैयार करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए सिहावल भेजा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button