मोबाइल चोरी का पैसा हवाला में कनवर्ट: चाइनीज मोबाइल की डिमांड नेपाल-बांग्लादेश में, दुबई में इसलिए भेजते हैं सैमसंग का मोबाइल…

[ad_1]

इंदौर6 मिनट पहले

इंदौर में भंवरकुआं पुलिस ने मोबाइल लूटकांड में जिन बदमाशों को पकड़ा है वे 7 दिन की रिमांड पर हैं। पुलिस इनसे जितनी पूछताछ कर रही है उतने ही नए राज खुलते जा रहे हैं। पुलिस भी यह पता नहीं लगा पा रही है कि इस मोबाइल चोर गैंग की जड़ें कितनी गहरी हैं। बहरहाल तीन पुलिसकर्मियों की टीम इस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ में दुबई, नेपाल, दिल्ली में मोबाइल बेचने की बात से इंकार कर रहे हैं। इधर, पुलिस के पास इस केस से जुड़े जुड़े और लोगों के नाम तो पहुंच गए। लेकिन पकड़े गए आरोपी उनका नाम लेने के बारे में खुलकर नहीं बता रहे हैं।

पकड़े जाने के बाद पूछताछ के पहले दिन बदमाशों ने बताया था कि वे किस तरह से मोबाइल दुबई और नेपाल भेजते थे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

आज पढ़िए किस देश में किस मोबाइल कंपनी के मोबाइल की डिमांड है। इन देशों तक किन रास्तों से चोरी के मोबाइल भेजे जाते थे। इतना ही नहीं जिन्हें डिलीवरी देते थे उनके नाम भी जानिए।

आरोपियों ने बताया कि सेमसंग के मोबाइल पर आईएमईआई नंबर ट्रेस नहीं होने के चलते उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा के बाहर दुबई भेज देते थे। वहां एमआई या वन प्लस या अन्य कोई कंपनी का मोबाइल नहीं भेजा जाता। जबकि एमआई या वन प्लस या अन्य कोई कंपनी के मॉडल दिल्ली के रास्ते नेपाल और कोलकाता के रास्ते पश्चिम बंगाल भेजे जाते थे। जहां आरोपियों के हवाला के जरिए रुपए आते थे।

बदमाशों से जब्त मोबाइल।

बदमाशों से जब्त मोबाइल।

दिल्ली में ‘नरेन्द्र’ तो कोलकाता में ‘भाई’ को डिलीवरी
सन्नी और प्रदीप दिल्ली व कोलकाता में मोबाइल की डिलीवरी देते थे। ये जिन्हें डिलीवरी देते थे उनके नाम नरेंद्र और भाई सामने आए हैं। इन्होंने शहरों और राज्यों को कोडवर्ड दे रखे थे। दुबई में सन्नी खुद डिलीवरी करने जाता था। जानकारी के मुताबिक प्रदीप भोपाल के मिनेष से भी चोरी के मोबाइल खरीदता था। जो पार्सल से इंदौर आते थे। इसके बाद उसे यहां से मॉडल के हिसाब से प्रदेश और देश के बाहर भेजा जाता था। नरेन्द्र अभी दिल्ली में ही एक फ्लैट में रह रहा है। पुलिस मामले में उसकी जल्द गिरफ्तारी कर सकती है।

टिंकू, ईंटा ओर बलविंदर से भी खरीदे मोबाइल
अंतरराज्यीय गिरोह ने अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले टिंकू से भी वारदातों के मोबाइल खरीदे हैं। टिंकू, ईटा और बलवीर से चोरी व लूट के मोबाइल खरीदता था। दोनों इलाकों में मोबाइल लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के तार देश-विदेशों तक फैले हैं। इसमें कई गैंग के पर्दाफाश होने की संभावना है।

अब तक चार पकड़ाए औरों की तलाश

भंवरकुआं टीआई शंशिकांत चौरसिया की टीम ने मोबाइल लूट ओर चोरी के मामले में प्रिंस कोडवानी, अरुण चौहान उनके साथी सन्नी कुदवानी और प्रदीप माधवानी को पकड़ा था। इसके मास्टर माइंड इंदौर के सन्नी और प्रदीप बताए जा रहे हैं। वहीं दिल्ली में नरेन्द्र और उसका साथी राहुल जो मोबाइल को यहां से बिहार के रास्ते नेपाल और बांग्लादेश भेजते थे। लेकिन पुलिस अभी राहुल को छोड़कर नरेन्द्र, मनीष और भरत की जानकारी नहीं निकाल पाई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button