ऑफिस में हुई थी चाेरी: चाेरी के पांच आरोपी गिरफ्तार 6 किलो 500 ग्राम चांदी जब्त

[ad_1]
शाजापुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गिरफ्त में आरोपी व जब्त चांदी।
काेतवाली थाना पुलिस ने चोरी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर 6 किलो 500 ग्राम चांदी बरामद की है। 20 सितंबर को अब्दे अली निवासी गिरवर रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि गिरवर रोड स्थित मजार-ए-यूसुफी के ऑफिस के अंदर अलमारी के ऊपर करीब 5-6 किलो चांदी की वस्तुएं रखी थी, जो चोरी हो गई। कोतवाली पुलिस ने धारा 380 में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मजार में काम करने वाले एवं वहां आने-जाने वालों से पूछताछ की। मुखबिर भी लगाए।
शुक्रवार को पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी अब्दुल रसीद पिता अब्दुल रज्जाक, आसिफ उर्फ जग्गा पिता अकरम खान, इमरान पिता अकरम खां, यूनुस पिता महबूब निवासी सारंगपुर व मुकेश कुमार उर्फ नाना पिता मोहनलाल सोनी को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में इनिम टोप्पो, प्रदीप सिकरवार, जगदीश मीणा एवं लालघाटी थाने के चंद्रपाल जाट, रामप्रसाद बामनिया, सीताराम पाटीदार, जसवंत शामिल थे।
एसएसपी टीएस बघेल ने बताया कि कोतवाली और लालघाटी थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान करीब तीन लाख पचास हजार रुपए की चांदी बरामद की है। एसपी ने उक्त कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Source link