Entertainment

अमिताभ बच्चन का प्यार पाने के लिए रेखा ने त्याग दी थीं अपनी पसंदीदा चीजें, कुवांरी होकर भी करने लगी थीं ये काम

मुंबई। रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी को कौन नहीं जानता। फिल्म सिलसिला के सेट पर खत्म हुआ दोनों का प्यार आज भी चर्चाओं में रहता है। दोनों के कुछ पुराने किस्से आज भी हेडलाइन में बने रहते हैं। कभी दोनों के रिश्ते को लेकर बात होती है तो कभी दोनों की चुप्पी को लेकर, लेकिन बात दें कि हाल ही में एक पत्रकार ने मीडिया इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर कई खुलासे किए हैं।

पत्रकार पूजा सामंथ बताती हैं कि एक बार जया जी ने कभी रेखा जी को खाने पर बुलाया था और तब खाना खाने के बाद जया जी ने रेखा जी को बाय की जगह गुड बाय कहकर इस बात का एहसास करवाया था कि वह ही मिसेज बच्चन हैं और हमेशा रहेंगी। वह आगे कहती हैं कि हैरानी वाली बात तो तब हो गई जब रेखा जी ऋषि जी और नीतू की शादी में सिंदूर लगाकर आई थीं। क्योंकि रेखा जी शादीशुदा नहीं थीं वो कुंवारी थीं, लेकिन उनकी मांग में लगे सिंदूर को देख सारी लाइमलाइट दूल्हा-दूल्हन से हटकर उनके सिंदूर पर आ गई कि उन्होंने कुंवारी होने के बाद भी सिंदूर क्यों भरा।

उन्होंने आगे कहा कि- अगर मैं उस सीनियर एक्टर का नाम लेती हूं तो मेरी और उनके रिश्ते खराब होंगे, लेकिन आपको बता दूं कि उनका इंटरव्यू करने मैं टाउन गई थी। उन्होंने मुझे रेखा जी और अमिताभ बच्चन के बारे में कई बातें कहीं। उस एक्ट्रेस ने मुझे बताया कि अमिताभ बच्चन शाकाहारी हैं इसीलिए रेखा भी शाकाहारी बन गईं। उन्होंने कभी भी शूट पर नॉन वेज नहीं खाया सिर्फ अमिताभ बच्चन को इंप्रेस करने के लिए।

पत्रकार ने आगे कहा कि उनका रिश्ता करीबी हो चुका था, लेकिन समय रहते दोनों अलग हो गए। जब भी अमित जी से इंटरव्यू में इस तरह के सवाल किए गए उन्होंने कभी भी इसका जवाब नहीं दिया, लेकिन ये बातें जरूर सुनने में आई थीं कि जया जी नाराज हैं। दोनों का प्यार बहुत ही कम समय का था, लेकिन उन्होंने अपनी बातचीत में इस बात की जिक्र जरूर किया कि मैं जया का शुक्रगुजार हूं कि जो उन्होंने जो बलिदान दिया वो शायद ही कोई लीडिंग एक्ट्रेस दे सकती थी।

Related Articles

Back to top button