अमलाई में दर्दनाक हादसा: मिनी ट्रक की चपेट में आए युवक की मौके पर मौत, सड़क पर 70 मीटर तक घसीटता रहा, ट्रक चालक गिरफ्तार

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shahdol
- The Young Man Who Was Hit By A Mini Truck Died On The Spot, Dragged On The Road For 70 Meters, The Truck Driver Arrested
शहडोल25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहड़ोल के अमलाई थाना क्षेत्र के एनएच 43 रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार की तड़प-तड़प कर मौके पर मौत हो गई। दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीवास्तव मोड़ के समीप गुजरात से दवाइयां लोड कर रांची जा रही तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा बीते मंगलवार की देर का है।
सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री निवासी युवक संतोष उर्फ भैया यादव अमलाई के बटुरा गांव में रहने वाले किसी रिश्तेदार के यहां से होकर, वापस अपने घर लौट रहा था। इसी बीच यह दुर्घटना घटित हुई। बताया गया है कि, जैसे ही वह अपनी बाइक से श्रीवास्तव मोड़ के पास पहुंचा, अचानक ही उसने ब्रेक लगा दिया।
तभी पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी और वह आगे जा रही मिनी ट्रक की चपेट में आ गया। उक्त वाहन में फंसकर वह करीब 70 मीटर तक सड़क में घिसटता रहा। इस दौरान युवक मदद की गुहार भी लगता रहा। लेकिन, अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौत पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही अमलाई पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक सहित चालक को हिरासत में लिया है।
Source link