International
अमरीकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को नई सैन्य सहायता देने की घोषणा की

वाशिंगटन ,20 अप्रैल । अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन को नई सैन्य सहायता के रूप में 32 करोड 50 लाख डॉलर का सुरक्षा पैकेज देने की घोषणा की। इससे यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में मदद मिलेगी। पैकेज में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम्स के लिए अतिरिक्त गोला-बारूद के साथ-साथ एक मिसाइल लॉन्चर, उन्नत और एंटी-टैंक मिसाइल और पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली भी शामिल है। अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि इसके साथ ही अमरीका यूक्रेन को अब तक 35 दशमलव चार अरब डॉलर की सैन्य सहायता दे चुका है।
Follow Us