अमरावती जबलपुर ट्रेन शुरू: कोरोना काल में नागपुर तक चलती थी, समय सारणी में भी बदलाव; शुक्रवार से चलेगी अमरावती तक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Betul
  • During The Corona Period, It Used To Run Till Nagpur, The Time Table Also Changed; Will Run From Friday Till Amravati

बैतूल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमरावती से नागपुर होकर जबलपुर तक चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12159 अमरावती जबलपुर एक बार फिर शुरू हो गई है। इस बार इसके समय में भी परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 22 मार्च 2020 के पहले अमरावती से नागपुर होकर जबलपुर जाती थी। जिसे कोरोना के कारण नागपुर से जबलपुर चलाया जा रहा था। अब इस गाड़ी को शुक्रवार 7 अक्टूबर से फिर से अमरावती से नागपुर होकर जबलपुर के बीच चलाया जाएगा। मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया की इस गाड़ी के समय में भी परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी

समय इस प्रकार रहेगा

  • इटारसी की ओर जाने वाली (12159)
  • अमरावती_16/45
  • नागपुर–19/35-19/40
  • पांढुर्णा –20/58–21/00
  • आमला-21/55-21/57
  • बैतूल-22/15–22/17
  • इटारसी–02/30–02/40
  • जबलपुर–06/55

नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक (12160)

यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी

समय निम्नानुसार रहेगा

  • जबलपुर _21/50
  • इटारसी–01/15—01/25
  • बैतूल –02/54–02/56
  • आमला –03/17–03/19
  • पांढुर्णा –04/13–04/15
  • नागपुर–06/25–06/30
  • अमरावती–09/50

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button