अमरपुर में पालक शिक्षक समिति की बैठक: शाला प्रबंधन समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बने आकाश नामदेव, बोले- विद्यार्थियों की पढ़ाई में नहीं होने देंगे कोई कमी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dindori
  • Akash Namdev Became The Newly Elected Chairman Of The School Management Committee, Said There Will Be No Shortage In The Studies Of The Students

डिंडौरी39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिंडौरी में शुक्रवार को मॉडल हाई सेकेंडरी स्कूल अमरपुर में पालक शिक्षक समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्कूल को सफलतापूर्वक संचलन के लिए स्कूल प्रबंधन व उपस्थित पालकों के ओर से अध्यक्ष का चुनाव किया गया। इस दौरान पालकों ने आकाश नामदेव का नाम प्रस्तावित किया।

बैठक में आकाश नामदेव शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पार्वती बर्मन निर्विरोध निर्वाचित किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में हम सब को मिलकर संस्था को ऊपर लेकर जाना है। आज यहां हम सब इतनी बडी संख्या में उपस्थित हुए हैं, जिससे लगता है कि कहीं न कही हमारे बच्चे खूब पढ़े लिखें, लेकिन ये अकेले विद्यालय से संभव नहीं है।

अध्यक्ष ने प्रस्ताव रखा कि कक्षा में मोबाइल पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रहेगा। अनाधिकृत प्रवेश के लिए संस्था के बाहर प्रांगण के अंदर ही एक कर्मचारी को तैनात किया जाएगा व आगंतुक पंजी रखी जाएगी। प्रत्येक आने वाले का नाम, कारण, समय और मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा। साथ ही सम्पूर्ण विद्यालय को कैमरे की निगरानी में रखने का प्रस्ताव भी रखा गया।

बैठक में संस्था के प्राचार्य व्हीके चीचाम पालक संजय चंद्रोल, शाहिद खान, विजयंत सोनी, बल्लू रजक, दल सिंह मरावी, अशोक ठाकुर, ओमकार मानिकपुरी, खेमदास कोठिया, द्रोपती कुशराम, दीपमाला ठाकुर, कलाबाई, निशा संत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button