अमझेरा के गांवों में 3 मंदिरों में चोरी, VIDEO: चांदी का मुकुट, छत्र, मंगलसूत्र चुरा ले गए चोर, CCTV में दिखे बदमाश; ग्रामीणों में गुस्सा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Thieves Stole Silver Crown, Parasol, Mangalsutra, Miscreants Seen In CCTV; Angry Villagers

धार17 मिनट पहले

धार के अमझेरा में बदमाशों ने मंदिरों को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियार लेकर आए थे। जिन्हें वारदात के बाद जाते हुए क्षेत्र के एक ग्रामीण ने देखा था, सुबह जब पंडित सहित अन्य लोग मंदिर पहुंचे तो चोरी की घटना होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से घटना को लेकर बातचीत की। साथ ही मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण करने के साथ ही वारदात की जांच के लिए धार से फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

इधर एकाएक क्षेत्र में चोरी की वारदात होने के बाद लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर भगवान के आभूषण फिर लौटाने की मांग रखी है।

जानकारी के अनुसार अमझेरा थाना अंतर्गत सुल्तानपुर सहित बांदेडी में कुल 3 मंदिरों में चोरी हुई है। सुल्तानपुर में श्री राम मंदिर, माताजी मंदिर सहित बांदेडी में भगवान राम के मंदिर को बदमाशों ने निशाना बनाया है। ग्रामीणों के अनुसार भगवान को पहनाने वाले सोने-चांदी के आभूषण जिनकी कीमत लाखों रुपए है। बदमाश उन्हें चोरी करके लेकर गए है।

इधर, क्षेत्र के CCTV फुटेज पुलिस ने देखे, जिसमें 2 बाइकों पर सवार कुल 4 लोग पहले मंदिर की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं कुछ देर बाद फिर उसी मार्ग से लौट रहे है। ऐसे में कैमरे में दिखाई दे रहे बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है। मंदिरों से चोरी हुए आभूषणों की पूरी सूची ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपी हैं। जिसके आधार पर ही अमझेरा पुलिस कार्रवाई करेगी।

ग्रामीणों के अनुसार सुल्तानपुर के श्रीराम मंदिर में चांदी के 5 मुकुट-कुंडल, 4 छत्र, 1 मंगलसूत्र चोरी गया है। लक्ष्मीनारायण मंदिर से भगवान के 2 चांदी के कुंडल, 2 छत्र और राधाकृष्ण भगवान की 5 चांदी के कुंडल, 4 छत्र बदमाश चुराकर ले गए है। इसी तरह बांदेड़ी स्थित श्रीराम मंदिर से भगवान का मुकुट, मंगलसूत्र, छत्र चुराकर ले गए है। दोनों ही वारदातों को पुलिस एक समान जोड़कर चल रही है। इसमें मंदिरों के ताले टूटे है। बदमाशों ने भगवान के वस्त्र की पेटियों के भी ताले तोड़े और वस्त्र बिखेर कर चले गए। बदमाश मंदिर के चैनलगेट के ताले तोड़कर घुसे थे।

2 घंटे में हो गई वारदात
सुल्तानपुर में गंगामहादेव रोड स्थित श्रीराम और राधाकृष्ण मंदिर के समीप एक घर पर CCTV कैमरे लगे थे। चोरी की घटना मिलते ही ग्रामीण मंदिर पहुंच गए थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी को खंगाला। इसमें रात करीब 3 बजे बाइक सवार 4 बदमाश मंदिर में जाते हुए नजर आ रहे है। कल रात करीब 2 से 4 बजे के बीच में बदमाशों ने घटनाओं को अंजाम दिया है।

इधर, मंदिरों में हुई वारदात के बाद सूचना पर क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना को लेकर चर्चा की। इस दौरान पुलिस के सामने चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है। टीआई सीबी सिंह ने बताया कि गांव से मिली सूचना के बाद तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। कैमरे में दिखाए दे रहे बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button