अब हिन्दी में एमबीबीएस की पढ़ाई: निर्णय के स्वागत में सरदार पटेल कॉलेज में हुए कार्यक्रम, एक दीपक हिन्दी के नाम जला कर जताया आभार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandla
  • Programs Organized In Sardar Patel College To Welcome The Decision, Expressed Gratitude By Lighting A Lamp In The Name Of Hindi

मंडलाएक घंटा पहले

आज से मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय का सरदार पटेल नर्सिंग स्कूल में 15 अक्टूबर को कई कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव के रूप में स्वागत किया गया।

सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रशासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी ने बताया कि महाविद्यालय में दोपहर में मेडिकल छात्राओं की सभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को मेडिकल पाठ्यक्रम को हिंदी में पढ़ाई जाने की जानकारी दी गई। वहीं शाम को महाविद्यालय में एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहाके के मुख्य आतिथ्य में एक दीपक हिंदी के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने दीप प्रज्वलित किए।

जिले के छात्र-छात्राओं को होगी सरलता
इस अवसर पर एसडीएम अहाके ने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि मेडिकल जैसी कठिन पढ़ाई भी अब हिंदी में कराई जाएगी, जिससे हमारे जिले के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सरलता होगी। उन्होंने महाविद्यालय में पढ़ रहे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को उनकी प्रोफेशन के बारे में समझाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को पूर्ण समर्पण से अपने काम को करने की शपथ भी दिलाई।

ज्ञानदीप स्कूल में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

दीप जलाकर किया निर्णय का स्वागत

दीप जलाकर किया निर्णय का स्वागत

ज्ञानदीप स्कूल में जिला स्तरीय एक दीपक हिन्दी के नाम का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दी मातृभाषा का मान रखते हुए प्रदेश में ही नहीं बल्कि विश्व में भी मान बढ़ाया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा तैयार किए गए उद्बोधन की जानकारी दी।

इस अवसर पर यह रहे उपस्थिति

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरदार पटेल स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रशासनिक अधिकारी आशीष ज्योतिषी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का सभी नर्सिंग स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर रोटेरियन संजय तिवारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्वानजन, विद्यार्थी और अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button