अब वन अमले को जान का: जंगल उजड़ने से अवैध खेती का रकबा बढ़ रहा, जमीन हथियाने लोग एक-दूसरे की जान तक ले रहे थे खतरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Due To Deforestation, The Area Of Illegal Farming Is Increasing, People Grabbing Land Were Taking Each Other’s Life In Danger

शिवपुरी26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सतनवाड़ा की जमुनिया बीट में डिप्टी रेंजर सहित फॉरेस्ट गार्डों पर जानलेवा हमले के बाद जंगल उजड़ने का मामला गरमा गया है। हालात यह हैं कि जंगल उजड़ने से साल दर साल अवैध खेती का रकबा बढ़ रहा है। जमीन हथियाने के लिए लोग अब एक-दूसरे की जान तक लेने से पीछे नहीं हट रहे। जिले में एक व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी है। जबकि अलग अलग जगह जंगल की जमीन कब्जाने पुलिस प्रकरण दर्ज हुए हैं। लेकिन अब वन अमले पर हमले की घटना परे पूरे महकमे को झकझोर कर रख दिया है।

जंगल की सुरक्षा जिनके जिम्मे है अब उस वन अमले को जान को खतरा बढ़ गया है। शिवपुरी जिले की सातों रेंज में दैनिक भास्कर ने पड़ताल की तो जंगल उजाड़कर अतिक्रमण करके खेती के मामले लगातार सामने आने लगे। कहीं 100 से लेकर 500 तो कहीं 3 हजार बीघा जमीन पर भी अतिक्रमण का पता चला। विभागीय महकमे के लोग अतिक्रमण को लेकर दु:खी हैं। नाम ना छापने की शर्त पर वन अमला महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी से दुखी हैं।

अतिक्रमणकारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण वन भूमि पर दिन प्रतिदिन अतिक्रमण के मामले में बढ़ते जा रहे हैं। सतनवाड़ा रेंज की घटना से सबक नहीं लिया तो आने वाले समय में वन कर्मचारियों की जान को खतरा बना रहेगा। चार साल में तीसरी घटना, साल 2019 में जानलेवा हमला, इस साल एसडीओ का मोबाइल छीना था

1- वन माफिया शिक्षक ने डिप्टी रेंजर व स्टाफ पर जानलेवा हमला बोला था
साल 2019 में कांग्रेस सरकार के समय पिछोर रेंज में अवैध फर्शी पत्थर के ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने गए डिप्टी रेंजर व स्टाफ पर वन माफिया शिक्षक ने जानलेवा हमला कर दिया था। गंभीर हालत में जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया था। भौंती थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया था। पूरे जिले का वन महकमा सड़क पर उतरा तो धाराएं बढ़ानी पड़ी थीं।

2-साल 2022 एसडीओ का मोबाइल छीनकर धमकाया था
कोलारस रेंज में प्लांटेशन की बाउंड्रीवाल के पत्थर उठाकर ले जाते लोगों को पकड़ लिया। लेकिन माफिया ने वीडियो बनाते समय एसडीओ का मोबाइल छीन लिया। धमकाकर उल्टे पांव लौटा दिया। कार्रवाई नहीं हो सकी। बाद में एसडीओ ने तेंदुआ थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

  • कोलारस रेंज के सनवारा में करीब 2 हजार बीघा जमीन पर लोगों ने कब्जा कर खेती शुरू कर दी है। लगभग दो साल में ही इतना बड़ा अतिक्रमण हो गया है। कुछ ही लोगों पर केस दर्ज किए हैं, शेष पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
  • कोलारस रेंज के बडोहर में नक्शा ही गायब है। जबकि वन भूमि की सीमा चिन्हित करने के लिए गाढ़े गए मुनारे आज भी यथावत हैं। 1500 बीघा जमीन पर खेती की जा रही है। जबकि यहां कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।
  • कोलारस रेंज के रानीछज्जा में लगभग 1 हजार बीघा जमीन पर अतिक्रमण हैं। इसके अलावा खैरोना बीट के बेलर, माहौर और सोनपुरा में भी वन भूमि पर अतिक्रमण है। धोंकरा, करधई, खैर आदि के पेड़ काटकर जंगल उजाड़ा जा रहा है।
  • सतनवाड़ा रेंज सहित पिछोर, बदरवास रेंज में वन भूमि पर अतिक्रमण: सतनवाड़ा रेंज के भैंसोरा गांव में वन भूमि पर खेती के विवाद पर 2 अक्टूबर को मां व बेटे की मारपीट कर जख्मी कर दिया था। यहां अतिक्रमण बरकरार है। वहीं नरवर के शेरगढ़ में जंगल की जमीन पर खेती करने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति की लाठी व गोली मारकर हत्या कर दी थी। शेरगढ़ सहित मगरौनी के आसपास इलाके में चार से पांच हजार बीघा वन भूमि पर खेती की बात सामने आ रही है। इसके अलावा बदरवास रेंज में सब रेंज गणेशखेड़ा की बीट सोनपुरा में 250 बीघा में पहले से कब्जा था, अब 100 बीघा जमीन और जोत ली है। इस तरह करीब 250 बीघा वन भूमि पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही है। यहां माफिया ने बड़े बडे पेड़ कटवाकर जंगल का सफाया कर दिया है। पिछोर रेंज के बीरा गांव के जंगल में बाहर से आए लोगों ने पेड़ काटकर खेती शुरू कर दी है। वन विभाग कार्रवाई की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

जिन जगहों पर खेती हो रही है, वहां भी बड़ी कार्रवाई करेंगे
“सतनवाडा रेंज में वन अमले पर हमले की घटना के बाद पुलिस के संग जाकर ट्रैक्टर जब्त कर लाए हैं। सतनवाड़ा में जहां-जहां वन भूमि पर अतिक्रमण है, वहां सोमवार से कार्रवाई प्रारंभ कर रहे है। इसके अलावा जिले में भी जिन जगहों पर खेती हो रही है, वहां भी बड़ी कार्रवाई करेंगे।– एमके सिंह, एसडीओ, वन विभाग शिवपुरी

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button