अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय, सड़क पर होगी चेकिंग, पुलिस करेगी चालानी कार्यवाही

[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर में अपर कलेक्टर पीएस चौहान की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में एएसपी विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें सर्वसम्मति से शहर में संचालित हो रहे ऑटो ई-रिक्शा के संबंध में विभिन्न चौराहों पर स्टैंड निर्धारण की व्यवस्था बनाने और मुख्य बाजार में भारी वाहन एवं माल वाहन का प्रवेश रात 10 बजे से सुबह 9 बजे तक निर्धारित करने पर फैसला लिया गया। बैठक में कहा कि सभी ई-रिक्शा का संचालन ड्राइविंग लायसेंसधारी ही करें।
छत्रसाल एवं फब्बारा चौक पर खड़े होने वाले मजदूरों के खड़े होने के लिए मेला ग्राउंड व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार हुआ। शहर में प्रवेश करने या खतरनाक मोड़ पर गति सीमा बोर्ड लगाने की बात रखी गई। बैठक में हेलमेट लगाने के संबंध में जागरूकता बढ़ाने तथा बिना हेलमेट लगाने वाले को पेट्रोल नहीं दिए जाने के निर्णय लिए गए। ऐसा पाए जाने पर चालानी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


Source link