अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल: कलेक्टर ने पंप संचालकों के लिए जारी किए निर्देश, पालन नहीं करने पर होगा एक्शन

[ad_1]

बालाघाट29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में स्थित समस्त पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया है कि वे बगैर हेलमेट लगाए पंप पर आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दें। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के लिए कलेक्टर ने कहा है। अन्यथा पंप संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने पेट्रोल पंप पर फलैक्स बैनर के माध्यम से सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें। पेट्रोल की आपूर्ति के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने पर ही पेट्रोल दें।

उच्च न्यायालय मप्र ने रिट पिटीशन और अन्य पर पारित आदेश के संबंध में 20 सितंबर को लीड एजेंसी परिवहन विभाग द्वारा परिवहन आयुक्त कैंप भोपाल में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया है। इसमें प्रत्येक दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यत: सुनिश्चित करने और प्रदेश में बिना हेलमेट से होने वाली दुर्घटना को रोकने के लिए सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाये जाने के लिए प्रेरित किया जाना है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले मे पेट्रोल पंप संचालकों को बगैर हेलमेट के पंप पर आने वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button