Chhattisgarh
अब दुर्गा प्रसाद पारकर के उपन्यास”बहू हाथ के पानी” बस्तर विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ेंगे

रिसाली, 07 अक्टूबर।नगर पालिका निगम रिसाली आशीष नगर पश्चिम में निवासरत पूर्व बी एस पी कर्मी व छत्तीसगढ़ के रचनाकार दुर्गा प्रसाद पारकर की रचना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के बाद अब शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के एम.ए.हिंदी के विद्यार्थी भी पढेगे। दुर्गा प्रसाद पारकर लिखित छत्तीसगढ़ी उपन्यास “बहू हाथ के पानी” शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर के एम ए हिंदी के द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम जनपदीय भाषा और छत्तीसगढ़ी साहित्य में दुर्गा प्रसाद पारकर लिखित छत्तीसगढ़ी उपन्यास “बहू हाथ के पानी” को शामिल किया गया है।
Follow Us