SP शहडोल का एक्शन: तीन कबाड़ ठीहों में पुलिस की रेड, चोरी के लाखों रुपए की सामग्रियां हुई बरामद

[ad_1]
शहडोल18 मिनट पहले
बीते शनिवार की रात पुलिस ने तीन कबाड़ ठीहों पर छापामार कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार एसपी की विशेष टीम ने जिले के अनीश कबाड़ी थाना कोतवाली, बड्डे कबाडी थाना बुढार एवं मुन्ना कबाडी थाना सोहागपुर के ठीहों पर दबिश दी। जहां भारी मात्रा में अवैद्य कबाड़ हुआ जप्त हुआ है। पुलिस की यह कार्रवाई रात लगभग 10 बजे तक चली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन कबाड़ ठीहों में पुलिस को लाखों रुपए के चोरी के माल मिले हैं। बताया गया है कि वाहनों के कटे हुए पार्ट्स, मोटर, इंजन, एलमुनियम वायर, स्टील की सामग्रियां पुलिस को मिली हैं। इन संचालकों के खिलाफ पुलिस ने चोरी की धाराओं पर मामला पंजीबद्ध किया है। हालांकि मामले में अभी जांच जारी है। जांच में कई चोरों के नाम भी सामने आने की संभावना है।
कहां क्या मिला पुलिस को
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोहागपुर थाना क्षेत्र के संचालित मुन्ना कबाड़ी के यहां से ऑटो का ढांचा, इंजन सहित पार्टस आदि कटे हुए पाए गए हैं। इसके साथ ही अन्य चोरी के सामान, लोहा काटने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला एक ऑक्सीजन सिलेंडर और एक एलपीजी सिलेंडर भी बरामद किया है। बरामद सामग्रियों की अनुमति कीमत 95 हजार रुपए बताई है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के संचालित अनिश कबाड़ी के यहां से लगभग 2.74 लाख रुपए के चोरी के सामान पुलिस को मिले हैं। जिनमें एक पिकअप वाहन, मोटर पंप, डीजल इंजन, समर्शियल पंप सहित अन्य कई सामग्रियां शामिल हैं।
बुढार के बड्डे कबाड़ी के यहां से पुलिस को ऑक्सीजन सिलेंडर, डीजल पंप, लोहे की छड़ और कटी हुई ब्लड, स्कूटर के बॉडी पार्ट्स, इंजन, पुराने ट्रक की चेचिस, बाइक के पार्ट्स, मशीनों के कलपुर्जे मिले हैं। इन सामानों की अनुमानित कीमत 75 हजार रुपए बताई है।



Source link