Chhattisgarh

अब छुरी में होगा श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन


कोरबा । कोरबा जिले में पवित्र श्रावण मास के दौरान श्री शिव महापुराण कथा का विशाल आयोजन होने जा रहा है। महाकाल भक्त मंडल इस आयोजन की तैयारी में जोर-शोर से जुटा हुआ है। पहले यह आयोजन ग्राम कनबेरी के विशालकाय मैदान में होना था, लेकिन भारी बारिश की संभावनाओं और भक्तों की संख्या को देखते हुए स्थल को बदलना पड़ा।


अब नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र अंतर्गत सलोरा में पूर्व वंदना पावर प्लांट की रिक्त पड़ी विशालकाय भूमि को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है। यह स्थल भक्तों की संख्या और व्यवस्थाओं के लिए उपयुक्त माना गया है।


श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 12 जुलाई से होना था, लेकिन स्थल परिवर्तन और तैयारियों को देखते हुए इसकी तारीख एक सप्ताह आगे बढ़ाई जा सकती है।


मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) इस आयोजन में श्री शिव महापुराण कथा का वाचन करेंगे। उनकी कथा को सुनने के लिए शिव भक्तों में खासा उत्साह है।


महाकाल भक्त मंडल के सचिव राजेंद्र तारक ने आयोजन में सहयोग की अपील जिलावासियों और शिव भक्तों से की है। उन्होंने सभी से इस महायज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ।

Related Articles

Back to top button