InternationalNational
अब्दुल कबीर अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त

काबुल । अफगानिस्तान की कार्यवाहक सरकार के सर्वोच्च नेता मुल्ला हैबतुल्ला अखुंदजादा ने मौलवी अब्दुल कबीर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उप प्रधानमंत्री अब्दुल कबीर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला हसन अखुंद बीमार हैं और उन्हें कुछ समय तथा कंधार में इलाज कराने और आराम करने की जरूरत है। इसलिए मौलवी अब्दुल कादिर को प्रधानमंत्री कार्यालय के मामलों का प्रभार सौंपा गया है।
Follow Us