अफसरों पर भयंकर क्रोधित हुए बिजली मंत्री एके शर्मा बिना “मां-बाप” के चल रहा है,”बिजली विभाग”

लखनऊ बिजली विभाग अफसरों पर भयंकर क्रोधित हुए बिजली मंत्री एके शर्मा अपने अफसरों पर भड़के बिना मां-बाप के चल रहा है बिजली विभाग-
कोई भी काम जिम्मदारी से नहीं हो रहा है-
बिजली विभाग के अफसर धृतराष्ट्र बने हैं
बिजली विभाग में सबकी जिम्मेदारी तय करुंग स्वभाव के विपरीत अफसरों पर फट पड़े एके शर्मा
मीटिंग में अफसरों को एके शर्मा ने बंपर डांट पिलाई अब शासन स्तर से कार्रवाई करुंगा- एके शर्मा
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
भ्रष्टाचार पर एक्शन लें चेयरमैन-
दक्षिणांचल के एमडी से जवाब तलब किया
हमीरपुर में विभागीय लापरवाही से गौंवशों की मौत,
लाइन लॉस और बिजली चोरी तत्काल रोके
अमीर बकाएदारों पर एक्शन नहीं हो रहा है-एके शर्मा।
Follow Us