Chhattisgarh

अपैक्स बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर चंद्रप्रकाश व्यास भाजपा में शामिल

रायपुर । लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से पहले तक भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल व भाजपा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा, शिवनारायण पाँडे, उमाकांत मिश्रा व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपैक्स बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर चंद्रप्रकाश व्यास ने 50 सदस्यों के साथ भाजपा प्रवेश कर लिया।

व्यास सहकारी बैंक कर्मचारियों के संगठन ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्प्लाइस फेडरेशन के राष्ट्रीय उप महासचिव छत्तीसगढ़ कोआपरेटिव बैंक एम्प्लोइस फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय बैंकों के संगठन छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लोइस एसोसिएशन के विशेष आमंत्रित सदस्य और रायपुर पुष्टिकर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष है। बृजमोहन अग्रवाल ने व्यास का भाजपा का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button