अपहरण मामले में खुलासा: SP समीर सौरभ ने कहा- 25 लाख की फिरौती के मकसद से किया था 7 साल के बच्चे का अपहरण

[ad_1]

बालाघाट4 घंटे पहले

बालाघाट जिले के वारासिवनी की मिश्रा कॉलोनी में रहने वाले 7 वर्षीय दक्ष पिता ईश्वरी गौतम का दो नकाबपोशों ने गुरुवार शाम को अपहरण कर लिया था, जिसे गुरुवार रात करीब 9 बजे भरवेली से युनूस खान और प्रियंका नागेश्वर की मदद से बरामद लिया गया। मामले में एक नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपहरण की योजना ईश्वरी गौतम के पैतृक गांव में ही रहने वाली हेमलता उर्फ पायल राहंगडाले ने बनाई थी, जिसमें तीन अन्य आरोपियों ने साथ दिया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

शुक्रवार को एसपी समीर सौरभ ने बताया कि दक्ष का अपहरण 25 लाख फिरौती के मकसद से किया गया था। आरोपी पायल राहंगडाले कई दिनों से ईश्वरी गौतम के घर की रैकी कर रही थी, जिसने दक्ष को घर से उठाने के लिए आकाश उर्फ अमन पिता सुखचंद बिसेन (22 वर्ष) निवासी ग्राम बूढ़ी थाना हट्टा, कृष्णा पिता बेगलाल पटले (19 वर्ष) ग्राम मर्री थाना किरनापुर और ग्राम बूढ़ी हट्टा निवासी एक 15 वर्षीय नाबालिग की मदद ली। आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।

यह है पूरा मामला

मिश्रा कॉलोनी में पूर्व मंडी अध्यक्ष अजय बिसेन के घर किराए से ईश्वरी गौतम पत्नी राशि और दो बच्चों दक्ष व नैतिक के साथ रहते हैं। मूलत: ग्राम सरेंडी निवासी ईश्वरी मंगेझरी स्कूल में शिक्षक हैं। साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। गुरुवार करीब 4.30 बजे दक्ष, बड़े भाई नैतिक और मोहल्ले के अन्य बच्चों के साथ घर के सामने खेल रहा था। तभी दो लोग बाइक से आए, जिनके चेहरे गमछे से ढके हुए थे और बच्चों से बातचीत कर बातों ही बातों में दक्ष को अपनी बाइक में बैठाकर रफू चक्कर हो गए। घटना के बारे में पता चलते ही ईश्वरी गौतम के सामने भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे।

रात 9 बजे पुलिस ने ली राहत की सांस

आईजी संजय कुमार, एसपी समीर सौरभ, एएसपी विजय डावर, एएसपी (नक्सल) आदित्य मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और लोगों के आक्रोश के बीच अपहृत दक्ष की तलाश में योजना बनाना शुरू हुई। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया, परिवार की बेचैनी और घबराहट भी बढ़ती गई, लेकिन करीब 9 बजे जैसे ही दक्ष के सकुशल मिलने की खबर लगी, गौतम परिवार, वारासिवनी की जनता सहित पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button