अपहरण और गैंगरेप का मामला: परसवाड़ा थाना क्षेत्र का मामला; 3 आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, भेजा जेल

[ad_1]
बालाघाट4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट के थाना परसवाड़ा के जंगलों में एक 15 वर्षीय नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश गया, जहां शुक्रवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।
यह है मामला
घटना 29 अगस्त की शाम की है। इस दिन रघुनाथ उर्फ रघु मरावी (21 वर्ष) निवासी चंदियाजर, थाना बम्हनी जिला मंडला, प्रवीण कुमार पंद्रो (36 वर्ष) निवासी चंदियाजर, थाना बम्हनी जिला मंडला और फागुलाल उर्फ पुच्ची मरावी (32 वर्ष) निवासी चंदियाजर, बम्हनी जिला मंडला ने एक 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया, और फरार हो गए। घटना की रिपोर्ट पीड़िता ने अगले दिन थाना परसवाड़ा आकर की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। प्रकरण सामूहिक दुष्कर्म का होने की वजह से परसवाड़ा पुलिस ने सरगर्मी से तीनों आरोपियों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर आदित्य मिश्रा, एसडीओपी सतीश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजीव कुमार उइके ने टीम गठित कर पुलिस टीम के उप निरीक्षक पंकज शाक्य एवं अन्य पुलिस जवानों ने कार्रवाई की है।
Source link