गणपति नाका से सिंधी बस्ती तक बायपास का निर्माण अधूरा: महाराष्ट्र से आने-जाने वाले वाहनों का बढ़ रहा है दबाव, काम चालू कराने की मांग

[ad_1]
बुरहानपुरएक घंटा पहले
निर्माणाधीन गणपति नाका से सिंधी बस्ती तक बायपास रोड का निर्माण काफी समय से अधूरा है। जबकि, इसी मार्ग पर महाराष्ट्र से आने जाने वाले वाहनों का दबाव काफी अधिक है। ऐसे में क्षेत्रीय रहवाससियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय रहवासी अकरम पठान ने बताया काम धीमी गति से चल रहा है। एक तरफ से रोड बना दिया गया है, लेकिन दूसरी तरफ से अधूरा पड़ा है। एक माह पहले एक तरफ सिंगल पट्टी बनाई गई थी। जिस पर कच्चा माल बिछाया गया था, लेकिन बाद में इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। अब बारिश भी बंद हो गई है, लेकिन निर्माण कार्य नहीं कराया जा रहा है।
न खंभे लगाए न ही डिवाइडर
रहवासियों ने बताया कि गणपति नाका से सिंधी बस्ती तक बायपास 10 करोड़ का रोड खंभे नहीं, डिवाइडर नहीं है। जबकि करोड़ों की लागत के इस रोड पर डिवाइडर बनाना, बिजली के खंभे लगाना प्रस्तावित है। इस मार्ग से हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के जलगांव, भुसावल, रावेर सहित अन्य क्षेत्रों में आने जाने वाले वाहनों दबाव बढ़ रहा है। रहवासियों ने मांग की है कि रोड का जल्द निर्माण किया जाना चाहिए।

Source link