Chhattisgarh

अपर मुख्य सचिव, ने किया धान खरीदी केंद्र सोरम का औचक निरीक्षण

धमतरी । राज्य की अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव रेणु जी. पिल्ले ने अपने धमतरी प्रवास के दौरान बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सोरम स्थित धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां दो हजार 619 किसान पंजीकृत हैं और आज 10 किसानों से 208 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदा ग़या ।

प्रभारी सचिव ने चालू खरीफ विपणन वर्ष में ज़िले की सभी 96 उपार्जन केंद्रों में किसानों की सहूलियत का ध्यान रख तय मापदंड अनुरूप धान खरीदी करने पर बल दिया। उपार्जन केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुनिश्चित करने कहा कि पुराने बारदाने को पलटकर उस पर मार्का लगाए जाएं। स्थल मुआयना के दौरान चबूतरा, डेनेज, बैनर-पोस्टर, तिरपाल, टोल फ्री नंबर, कांटा-बांट सत्यापन, नमी मापक यंत्र, प्राथमिक उपचार किट इत्यादि सहित अन्य व्यवस्थाओं की केंद्र प्रभारी से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इससे साथ ही उन्होंने सोरम के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का मुआयना भी किया। इस दौरान उन्होंने चावल की गुणवत्ता, खाद्य तेल, ई-पॉस मशीन, बैनर इत्यादि को देखा। दुकान में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने और टोल फ्री नंबर क्रियाशील बनाए रखने के निर्देश दुकान संचालक को दिए। इस मौके पर कलेक्टर पी.एस.एल्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रियंका महोबिया, खाद्य और सहकारिता विभाग के अधिकारी सहित किसान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button