Chhattisgarh

अपर कलेक्टर ने किया स्वामी आत्मानंद स्कूल, BDM चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण

जांजगीर चांपा 25 मार्च I अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज चांपा स्वामी आत्मानंद स्कूल, बीडीएम चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर ने आत्मानंद विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु नगर पालिका इंजीनियर एवं ठेकेदार को निर्देश दिए तथा पारदर्शिता के साथ जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 32, 33, 34, 36 का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने शासकीय बीडीएम चिकित्सालय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए, ओपीडी सेवाओं, भर्ती की सुविधा, प्रसव कक्ष, प्रयोगशाला, रोगी वार्ड व प्रसव कक्ष का भी जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं के विषय में जानकारी भी प्राप्त की। अपर कलेक्टर ने नगर पालिका चांपा में निर्माणाधीन एसटीपी का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जाने निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button