अपराध पर नियंत्रण और रेल्वे स्टेशन को सुरक्षित बनाना हम सभी की प्राथमिकता – आईजी रामगोपाल गर्ग

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
दुर्ग – स्वतंत्रता दिवस पंद्रह अगस्त के परिप्रेक्ष्य में रेल्वे स्टेशन परिसरों की सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने हेतु आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय , दुर्ग रेंज के सभागार कक्ष में एक उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य रेल्वे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना , अपराधों की रोकथाम और उभरती चुनौतियों के प्रति त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया विकसित करना रहा।
बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल , कमांडेंट आरपीएफ. रमन कुमार , पुलिस अधीक्षक जीआरपी श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश पटेल (ऑनलाइन माध्यम से) विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज द्वारा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेल्वे सुरक्षा , यात्रियों का विश्वास है। अपराध पर नियंत्रण और स्टेशन परिसर को सुरक्षित बनाना हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिये। जीआरपी , आरपीएफ और जिला पुलिस के बीच बेहतर तालमेल से ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि रेल्वे स्टेशनों और प्लेटफॉर्म के अतिरिक्त क्षेत्रों , प्रवेश व निकास द्वार , पुलों एवं पार्किंग स्थलों पर भी और अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल ने मीटिंग में पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन (पीपीटी) के माध्यम से रेलवे से जुड़ी विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया और कई व्यवहारिक सुझाव भी दिये। बैठक में निर्णय लिया गया कि मानव व मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिये विशेष संयुक्त अभियान चलाये जायेंगे। साथ ही अपराधियों द्वारा घटना के बाद रेल्वे मार्ग से फरार होने की घटनाओं का विश्लेषण कर प्रभावी निगरानी व नियंत्रण की रणनीति बनाई जायेगी। स्टेशन परिसरों में फ्री वाई-फाई नेटवर्क का दुरुपयोग रोकने हेतु साइबर निगरानी भी बढ़ाई जायेगी। इस उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक में डीएसपी पनिक राम कुजूर , डीएसपी श्रीमती शिल्पा साहू , प्रभारी आरपीएफ. दुर्ग मनीष कुमार , प्रभारी आरपीएफ. भिलाई-3 संजीव कुमार सिन्हा , उप निरीक्षक डॉ. संकल्प राय , प्रभारी जीआरपी बालोद टी.एस. ध्रुव , उप निरीक्षक राजकुमार प्रधान , सउनि. हेमंत कुमार त्रिपाठी एवं पुलिस पीआरओ. प्रशांत कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।