अपराधी पर पुलिस ने लगाई रासुका!: कोतवाली पुलिस ने जमानत पर बाहर आकर शराब पीने के लिए मारपीट करने वाले आरोपी को भेजा जेल

[ad_1]
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अपराधिक प्रवृत्ति के एक बदमाश पर छिंदवाड़ा पुलिस ने रासुका के तहत प्रकरण दर्ज किया है दरअसल यह कथित आरोपी बार-बार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था जिसको लेकर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही की है।
जानकारी के मुताबिक राकेश विश्वकर्मा, गुलाबरा के नागद्वार चौक में रहने वाले इस युवक का नाम क्षेत्र के लिए नया नहीं है, कई संगीन अपराधों में , जेल की हवा खा चुका ये कुख्यात बदमाश वर्तमान में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद जमानत पर बाहर था।
लेकिन इसके बाद भी इस आदतन अपराधी ने अपराध नहीं छोड़ा और बीते दिन एक युवक से विवाद के बाद मारपीट कर दी। इस विवाद के बाद पुलिस ने राकेश विश्वकर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी में कोतवाली टीआई सुमेरसिंह जगेत ने बताया कि नागद्वार चौक निवासी 31 वर्षीय राकेश पिता द्वारका प्रसाद विश्वकर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जिला दंडाधिकारी के – समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जहां से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उसे पकड़कर जेल भेज दिया गया।
Source link