Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति की बैठक में बनी रणनीति, एकजुट होंगे छत्तीसगढ़ के मछुआरे


रायपुर,11 जून 2025/ छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 2577 का बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री एम.आर. निषाद जी के निर्देश पर एकलव्य भवन आमापारा रायपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री गायग्वाल (अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ NAF)की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति द्वारा आयोजित होने वाले मेधावी छात्र -छात्रा सम्मान व जनप्रतिनिधि सम्मान एवं वार्षिक सम्मेलन आयोजन का तिथि दिनांक:22/06/2025 को स्थान श्रीराम जानकी मंदिर रायपुरा, रायपुर में आयोजित किया जाना प्रस्तावित किया गया।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मछुआरा समाज के विद्यार्थी जो 10वीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन बच्चों का सम्मान किया जाना एवं मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष श्री लखन लाल धीवर, मछुआरा समाज के जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य शहरी क्षेत्र के पार्षद एवं नगर पालिका नगर पंचायत के अध्यक्षों का भी सम्मान छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप आने के लिए मछुआ कल्याण बोर्ड के माननीय अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से सहमति के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौजन्य भेंट मुलाकात किया गया।

इसके साथ गायत्री गायग्वाल अध्यक्ष राष्ट्रीय मछुवारा संघ NAF द्वारा मछुवारा समाज के अगस्त माह में होने वाले कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी होंगे। क्षेत्रीय सांसद, विधायक तथा महापौर की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि केंद्र से केंद्रीय मंत्री, सासंद, विधायक तथा राष्ट्रीय स्तर से मछुवारा समाज के प्रतिनिधिओ का आगमन होना है। जिसमें छत्तीसगढ़ के मछुआरे जुटेंगे।

बैठक में मुख्यरूप से श्रीमती गायत्री गाग्वाल, श्री मोतीलाल हिरवानी, श्री मनोहर लाल निषाद, श्री सेवक राम तारक, श्री बसंत निषाद, श्री झुमुक निषाद, श्री राजकुमार धीवर, श्रीमती पदमा कहार, श्री बुधराम धीवर, श्री रमेश मिनपाल, श्री उमाशंकर विनायक, श्री पुनारद निषाद,श्रीमती संतोषी निषाद, श्री नरेश निषाद, श्री लोकेश निषाद सहित मछुआरा समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button