अपनी तारीफ पर कहा मैं सिर्फ कार्यकर्ता: सिंधिया बोले-शिवराज के नेतृत्व में ही साल 2023 में लहराएंगे जीत का परचम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Scindia Said Under The Leadership Of Shivraj, We Will Hoist The Flag Of Victory In The Year 2023
ग्वालियर7 घंटे पहले
एयरपोर्ट पर सिंधिया का स्वागत किया गया
- ग्वालियर प्रवास पर आए हैं सिंधिया
ग्वालियर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि साल 2023 में हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और शिवराज सिंह के नेतृत्व में ही जीत का परचम लहराएंगे। जीत हमारी होगी यह साफ है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा सिंधिया की तारीफ करने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य बोले हैं कि मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।
ग्वालियर अंचल के दो दिवसीय दौरे पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट से सीधे वह मुरैना के बानमोर में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह की बेटी की शादी में शामिल होने निकल गए है। उसके बाद वह हाल ही में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करने बित्तोली गांव नूराबाद भी गए हैं। पर बानमोर मुरैना निकलने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया के कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। मध्य प्रदेश में अगले होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है कि उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार निरंतर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में रही है। उन्होंने कहा कि अगले साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की जीत का परचम लहराएंगे, इन्हीं के नेतृत्व में विकास के पथ पर मध्य प्रदेश को हम आगे बढ़ाते रहेंगे।
अंचल लगातार विकास के पथ पर है, चलता रहेगा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंचल के विकास पर भी खुलकर बात की है। उनका कहना है कि ग्वालियर-चंबल अंचल में विकास और प्रगति की नींव को आगे लेकर जाना है। विकास की श्रृंखला आगे बढ़े और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में तीव्र गति विकास के काम हो इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार प्रयास कर रही है।
एयर टर्मिनल का काम इतनी तेजी से कभी नहीं हुआ
ग्वालियर प्रवास पर आए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादि सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर एयरपोर्ट रिकॉर्ड टाइम में बनाएंगे। हमारी कोशिश है कि ग्वालियर की जनता और प्रदेश को शानदार एयरपोर्ट सौंपे। इतनी तेजी से कोई एयर टर्मिनल नहीं बनेगा।
अपनी तारीफ से कहा मैं भाजपा का कार्यकर्ता
हाल ही में उमा भारती ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हीरा कहा है। साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें अच्छा इंसान और नेता बताया है। इस पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं।
Source link